संता बंता और बीवी का चुटकुला

Kaisi Biwi Chahiya

बंता को कैसी बीवी चाहिए
संता :- तुम्हे कैसी बीबी चाहिये ?
बंता :- चाँद जैसी।
संता :- चाँद जैसी, मतलब ?
बंता :- जो रात को आये और सुबह होते ही चली जाये।   

Santa ki Majakiya Biwi

संता की मज़ाकिया बीवी
संता :- मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं।
बंता :- कैसे ?
संता :- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला।”

Shadi Se Pehle aur Uske Baad

शादी से पहले और उसके बाद
संता :- जानू, तुम नहीं तो मैं नहीं, मैं नहीं तो तुम नहीं.
और शादी के बाद
संता :- बेगैरत..आज या तो तू नहीं या मैं नहीं.

और, कैसा लगा चुटकुला ?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0