संतू प्रेमिका पन्नो रानी से- क्या मैं पहला लड़का हूं जिसके लिए तुम पार्क में आई और इतना प्यार किया?
पन्नो रानी- झल्लाते हुए! अरे यार, ये तुम सब लड़के ये एक सवाल जरूर पूछते हो?
——-
चंपू बस नदी में गिरने की जांच के दौरान ड्राइवर से-बस नदी में कैसे गिर गई?
ड्राइवर- मुझे कुछ नहीं पता साहब।
चंपू- याद करके बताओ हुआ क्या था?
ड्राइवर- जी, उस दिन कंडक्टर नहीं आया था और जब बस नदी में गिरी मैं पीछे वाले यात्रियों से किराया ले रहा था।
रोमांटिक चुटकुले
अजय: क्या तुम्हें पता है कि गर्मी आने की अधिकारिक घोषणा कैसे होती है?
विजय: कैसे?
अजय: जब टीवी पर नाइसिल और नवरत्न ठंडा तेल का ऐड आने लगे तो समझो ‘गर्मी’ आ गई है।
——–
सोनू: दूध उबल जाने पर लेडीज क्यों दौड़ती हैं?
मोनू: मलाई बचाने?
सोनू: नहीं।
मोनू: दूध बचाने?
सोनू: बिलकुल नहीं।
मोनू: अरे तो फिर किसलिए?
सोनू: ताकि गैस और प्लैटफॉर्म पोछना न पड़े इसलिए।
3 of 5
साली बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका जीजा उसे देख रहा था।
साली (रोमांटिक मुड में)- इरादा क्या है? जीजा जी…
जीजा ने उठकर साली को थप्पड़ मार दिया, मेरे गर्म किए पानी से क्यों नहाई।
—–
एक गांव में शेर घुस गया। फिर जो काम सरकार 5 साल में नहीं कर पाई। शेर ने वह 4 दिन में कर दिया…
गांव वालों की सुबह खुले में शौच जाने की आदत बदल गई।
4 of 5
Viral and Trending Funny Jokes on Whatsapp, Facebook and Social Media
मै होटल में नाश्ता करने गया
सभी कपल सीट पर बैठे थे
बैठने के लिए
जगह ही नहीं थी
जेब से फोन निकाला
जोर से बोला
तेरी गर्लफ्रेंड यहां दूसरे के साथ
बैठी है तू जल्दी आ
कसम से आधी
लड़कियां गायब हो गईं…
5 of 5
विदेशियों द्वारा की गयीं खोजें- हवाई जहाज, मोबाइल फोन, फेसबुक, फ्रिज, राकेट, इंटरनेट, परमाणु बम, Fan आदि..
भारतीयों द्वारा की गयीं खोजें- भूत-प्रेत, राक्षस, चुड़ैल, आत्मा, वशीकरण, सौतन से छुटकारा, मनचाहा प्यार पाने के तरीके आदि । ???
———-
आज बहुत दिनो बाद पुराने महबूब से बात हुई,
उसने पूछा……कैसे हो?
हमने कहा…..
आंखों मे चुभन, दिल में जलन,
सांसें भी हैं कुछ थमी थमी सी,
है सब तरफ धुआँ धुआँ,
उसने कहा …..
अभी तक इश्क में हो ?
हमने कहा- नही दिल्ली में…