पति और पत्नी एक दूसरे के जीवनसाथी होते है । कभी लड़ते है कभी झगड़ते है । लेकिन क्या करे जिंदगी तो साथ ही निभानी होती है । अक्सर पति पत्नी के इन्ही झगड़ों को मजेदार बना दिया जाता है । कभी जोक्स बनते है तो कभी चुटकुले । इन्ही जोक्स और चुटकुलों के सहारे दोस्त अपने बोरियत को दूर करते है और एक दूसरे की टांग खिचते है । पेश है ऐसे ही कुछ पतिपत्नी के चुटकुले ।