पति और पत्नी एक दूसरे के जीवनसाथी होते है । कभी लड़ते है कभी झगड़ते है । लेकिन क्या करे जिंदगी तो साथ ही निभानी होती है । अक्सर पति पत्नी के इन्ही झगड़ों को मजेदार बना दिया जाता है । कभी जोक्स बनते है तो कभी चुटकुले । इन्ही जोक्स और चुटकुलों के सहारे दोस्त अपने बोरियत को दूर करते है और एक दूसरे की टांग खिचते है । पेश है ऐसे ही कुछ पतिपत्नी के चुटकुले ।
पति और पत्नी के चुटकुले
पत्नी – अगर मैं आपको छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे?
पति – मैं तो पागल हो जाऊंगा.
पत्नी – मतलब दूसरी शादी तो नहीं करोगे?
पति – पागल कुछ भी कर सकता
Pati patni ke chutkule
पत्नी – तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं.
पति – तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर ।
Pati patni jokes
पति (पत्नी से): ज़रा, पानी पीला दो…
पत्नी: क्या हुआ प्यास लगी है?
पति (गुस्से से): नहीं गला चैक करना है,
कि कहीं से लीक तो नहीं है…!!!
Husband Wife Joke Hindi
पत्नी – जब मैं शादी करके यहाँ आयी थी तो घर में बहुत मच्छर थे,
पति – हाँ अब चले गए , अब तो परमानेंट खून पीने वाली जो आ गयी है, उनके लिए तो कुछ खून बचेगा ही नहीं।