बाबाजी के चुटकुले

यह दुनिया है, यहाँ सुख और दुख आते जाते रहते है । खुशी वाले दिन तो सभी के कट जाते है । लेकिन परेशानियों और थकान से भरे दिन हमारे चेहरे से मुस्कुराहट छिन लेते है । इसी लिए शायद हमे बनाने वाले ने चुटकुलों तथा जोक्स को भी बनाया। भाषा कोई भी हो चाहे जोक्स हो या लतीफे , या इसे कहे परिहास यह हमारे चहरेपर हसी लाने के लिए बेहत कारगर होते है । 

पेश है ऐसे ही कुछ मजेदार हिन्दी चुटकुले जो आप के चहरेपर मुस्कुराहट ला देंगे।  कुछ देर के लिए ही सही लेकिन अपने परेशानियों को भूल जाएंगे । 

बाबा का सत्संग

1 बाबा का सत्संग

एक बाबा सत्संग कर रहे थे ,

बाबा : इस जन्म में जो पुरुष है वह अगले जन्म में भी पुरुष पैदा होगा । और जो इस जन्म में औरत है वह अगले जन्म में भी औरत ही रहेंगी ।

अचानक से एक बुढ़िया भीड़ से उठी और जाने लगी ,

बाबाने  पूछा अम्मा उठकर कहा जा रही हो ?

बुढ़िया बोली : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही सेंकनी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा।

लड़कियों का झगड़ा

2 लड़कियों का झगड़ा

बस में दो लड़किया सीट को लेकर झगड़ा कर रही थी,

काफी वक्त हुआ लेकिन झगड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा था ।

तभी कंडक्टर ने एक तरकीब निकाली , वह बोल जो आपमे से उम्र में ज्यादा है वह इस सीट पर बैठ जाए ,

फिर होना क्या था , दोनों लड़किया स्टॉप आनेतक  एक दूसरे को देखती रह गई और सीट खाली के खाली रह गई ।

3 शर्माजी का बेटा

शर्मा का बेटा : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे शादी करना चाहता

शर्मा जी : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?

बेटा : हाँ जी हाँ

शर्मा जी : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता

और, कैसा लगा चुटकुला ?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1