यह दुनिया है, यहाँ सुख और दुख आते जाते रहते है । खुशी वाले दिन तो सभी के कट जाते है । लेकिन परेशानियों और थकान से भरे दिन हमारे चेहरे से मुस्कुराहट छिन लेते है । इसी लिए शायद हमे बनाने वाले ने चुटकुलों तथा जोक्स को भी बनाया। भाषा कोई भी हो चाहे जोक्स हो या लतीफे , या इसे कहे परिहास यह हमारे चहरेपर हसी लाने के लिए बेहत कारगर होते है ।
पेश है ऐसे ही कुछ मजेदार हिन्दी चुटकुले जो आप के चहरेपर मुस्कुराहट ला देंगे। कुछ देर के लिए ही सही लेकिन अपने परेशानियों को भूल जाएंगे ।