गूगल से कहो कि मुझे फटाफट चुटकुला सुनाओ, वह सुना देगा

अगर आप के मोबाईल में गूगल असिस्टन्स सर्विस ऑन है तो आप इस कमांड का बखूबी फायदा उठा सकते है । जब भी आप का मन कोई जोक्स या चुटकुला सुनने का हो तो गूगल असिस्टन्स आइकान पर क्लिक करे और कहे …

“गूगल मुझे एक चुटकुला सुनाओ “

यह कहते ही गूगल आप को कोई मजेदार चुटकुला पढ़ कर सुनाएगा , वह शायद नीचे दिए हुए मे से कोई हो सकता है ।

पति – आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पति  – जीजा जी, मैं गिर गई थी और लग गई
जीजा जी- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी आपको?
पत्नी – जीजा जी, तकिये पर गिर गई थी
और नींद लग गई थी.

पत्नी- तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो
चिंटू- और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या
पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए…
चिंटू- पगली तो में भी तो इसलिये पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।

टीचर- न्यूटन का नियम बताओ.
स्टूडेंट- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है.
टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ।
स्टूडेंट- …….और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं.

पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली…..
चलिए, घर चल कर मैं आपकी चोट पर मरहम लगा दूंगी।
पति : पर मुझे चोट कहां लगी है?
पत्नी: अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?

Bacche Ka Chutkula

chutkula

बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था
रास्ते में किसी ने पूछा- बेटा पढते हो?
बच्चा – नहीं , स्कूल ड्रेस पहनकर तेरे बाप की बारात में जा रहा हूँ।
रास्ते में किसी ने पूछा- बेटा पढते हो?
बच्चा – नहीं , स्कूल ड्रेस पहनकर तेरे बाप की बारात में जा रहा हूँ।

वकील साहब का चुटकुला

wakil saab chtkule

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –“हैल्लो जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो, “आई लव यू ”।
दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ?
तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे। कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे ।
इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।
दुकानदार बेहोश

Sonu Monu Class Joke

chutkule ji sonu monu class joke

सोनू और मोनू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
मोनु – मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए…

और, कैसा लगा चुटकुला ?
+1
2
+1
1
+1
1
+1
9
+1
0
+1
0
+1
2