Funny Jokes : टीचर, पड़ोसन , पप्पू और टीटू सब पे जोक्स और चुटकुले मिलेंगे , पढिए और माजे लीजिए

आज फिर एक बार आप के लिय लाए है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले…   

पड़ोसन का चुटकुला

पड़ोस की औरतें आपस में बात कर रही थी…..
बहन बाकी तो सब ठीक है लेकिन अगर हम चांद पर बस जाएंगे तो करवाचौथ कैसे मनाएंगे…….


पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा”, अभी मैं मीटिंग में हूं,बाद में बात करता हूं।
थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया,
पड़ोसन: क्या आप फ्री है, आपको डिस्टर्ब तो नहीं किया….
पति: अरे नहीं, आप हुकुम कीजिए…..
पड़ोसन: मुझे कोई काम नहीं है, आपकी पत्नी को कुछ बात करनी है, लो बात करो…..
पत्नी: शाम को घर आना तो Iodex लेते आना ……..

टीटू बचपन में एक बार मैं घर से भाग गया था…
लगभग पांच किलोमीटर भागकर हांफने के बाद ये समझ आया
कि सिर्फ फिल्मी हीरो ही दौड़ते-दौड़ते बड़े होते हैं।

मरीज- मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,
सोने के बाद नींद नहीं आती,
काम करूं तो थक जाता हूं…!
डॉक्टर- बहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो,
सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे..

मोनू- वेटर, ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!!
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!

स्कूल का चुटकुला

एक टीचर ने बच्चे से पूछा- स्कूल क्या है? 
बच्चे ने जवाब दिया- स्कूल वह जगह है.. जहां पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है। 

पापा- बेटा कबूतर पर एक वाक्य बनाओ…
रवि- शाम को पी हुई दारू, Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…

पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था…! . 
‘पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है, उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं’ ये बात सोनू के दिल को छू गई…! 
उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स को याद करते हुए आखिर में एक बीघा जमीन लेकर अरहर बो डाला…!

वोटर- ये जो स्याही लगाते हो कितने दिन में निकल जाती है,,,,,,,
मतदान कर्मचारी- करीब 4 महीने तो लगते ही हैं,,,,,,,
वोटर- (अपना सिर आगे करते हुए) सर इसे मेरे सिर में लगा दो। डाई सिर्फ 15 दिन में उतर जाती है।

मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए,
पप्पू- हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया…
मां- क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया
पप्पू- मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था…

नौकरानी-मैडम जल्दी आइए , आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है ,
मालकिन-अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ…
नौकरानी-मालकिन घबराने की कोई बात नहीं, मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है!!

और, कैसा लगा चुटकुला ?
+1
1
+1
3
+1
2
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0