बाबाजी के चुटकुले

यह दुनिया है, यहाँ सुख और दुख आते जाते रहते है । खुशी वाले दिन तो सभी के कट जाते है । लेकिन परेशानियों और थकान से भरे दिन हमारे चेहरे से मुस्कुराहट छिन लेते है । इसी लिए शायद हमे बनाने वाले ने चुटकुलों तथा जोक्स को भी बनाया। भाषा कोई भी हो चाहे जोक्स हो या लतीफे , या इसे कहे परिहास यह हमारे चहरेपर हसी लाने के लिए बेहत कारगर होते है । 

पेश है ऐसे ही कुछ मजेदार हिन्दी चुटकुले जो आप के चहरेपर मुस्कुराहट ला देंगे।  कुछ देर के लिए ही सही लेकिन अपने परेशानियों को भूल जाएंगे । 

बाबा का सत्संग

budhiya ka chutkula

एक बाबा सत्संग कर रहे थे ,

बाबा : इस जन्म में जो पुरुष है वह अगले जन्म में भी पुरुष पैदा होगा । और जो इस जन्म में औरत है वह अगले जन्म में भी औरत ही रहेंगी ।

अचानक से एक बुढ़िया भीड़ से उठी और जाने लगी ,

बाबाने  पूछा अम्मा उठकर कहा जा रही हो ?

बुढ़िया बोली : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही सेंकनी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा।

लड़कियों का झगड़ा

ladkiyo ka jhagda chutkula

बस में दो लड़किया सीट को लेकर झगड़ा कर रही थी,

काफी वक्त हुआ लेकिन झगड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा था ।

तभी कंडक्टर ने एक तरकीब निकाली , वह बोल जो आपमे से उम्र में ज्यादा है वह इस सीट पर बैठ जाए ,

फिर होना क्या था , दोनों लड़किया स्टॉप आनेतक  एक दूसरे को देखती रह गई और सीट खाली के खाली रह गई ।

शर्माजी का बेटा

शर्मा का बेटा : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे शादी करना चाहता

शर्मा जी : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?

बेटा : हाँ जी हाँ

शर्मा जी : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता

और, कैसा लगा चुटकुला ?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1